February 21, 2025

केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर ने आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन जनता को अर्पित की

0
202
Spread the love

Faridabad News, 20 May 2021 : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्रीकृष्ण पाल गुर्जर ने वीरवार को सेक्टर/ 11 में फरीदाबाद में विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा अमेरिका से मंगवाई गई 30 आक्सीजन केन्सनट्रेटर मशीने जनता के लिए समर्पित की। विधायक नरेन्द्र गुप्ता के कार्यालय में 5 लीटर क्षमता की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें शहर की जनता के लिए प्रयोग के लिए निशुल्क रहेंगी।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में सरकार के सभी मंत्री, विधायक तथा बीजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में आक्सीजन गैस,खाने की व्यवस्था सहित अन्य सहायता कर रहे हैं।

यह सभी मशीनें विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने निजी कोष से व्यवस्था की है। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिन लोगों को कोराना पॉजिटिव होने पर बीमारी के कारण ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें ये ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन प्रारंभिक आवश्यकता के लिए तुरंत उपलब्ध करवाएंगे। इससे उन्हें समय पर आक्सीजन मिल सकेगी और वह जल्द ही कोरोना को मात देने में सफल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति यह मशीनें विधायक नरेंद्र गुप्ता के कार्यालय में संपर्क करके ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह मशीन निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। जो लोग इस मशीन से ठीक हो जाए वह तुरंत विधायक के कार्यालय में वापस जमा करवा दें ताकि यह मशीन अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भी प्रयोग में लाई जा सके।

इस अवसर पर बीजेपी नेता टीपर चंद शर्मा, एमसी एवं जिला बीजेपी महामंत्री मूलचंद मित्तल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, पार्षद छत्रपाल सोनी, पार्षद सुभाष आहुजा, पार्षद विनोद भाटी,मण्डल अध्यक्ष ओल्ड फरीदाबाद सचिन शर्मा, मण्डल अध्यक्ष अजरौंदा कुलदीप साहनी, मण्डल अध्यक्ष सीही नीरज मित्तल, ईश्वर दयाल, सोनी पहलवान, राकेश गुप्ता, मनोज मंगला,गौरव तंवर, अनिल नागर,कृष्ण आर्य, मुकेश अग्रवाल जिला सचिव बीजेपी,अशोक शर्मा, जोगिंदर रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *