Gurugram News, 13 June 2021 : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की कार आज हादसे का शिकार हो गई। हादसा गुरुग्राम झज्जर रोड पर SGT यूनिवर्सिटी से पास हुआ है। दरअसल एक महिला अचानक गाड़ी के आगे आ गई लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ से गाड़ी को रोक दिया, जिससे गाड़ी उसी जगह रुक गई।
हादसा गुरुग्राम से झज्जर आते वक्त एसजीटी यूनिवर्सिटी के पास हुआ था। हादसे के बाद दूसरी गाड़ी से ओपी चौटाला हेल्थ चेकअप के लिए वापस गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल गए हैं। उनका वहां पर हेल्थ चेकअप किया जा रहा है।
बताया गया है कि अचानक ब्रेक लगने से यह हादसा होते होते बचा है। ओपी चौटाला को सिर्फ जांच के तौर पर अस्पताल ले जाया गया हैं। हादसे में किसी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।