कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान डीएलएसए ने किया बेहतरीन कार्य

0
519
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 June 2021 : हरियाणा राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा फरीदाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना के समय में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए आज मंगलवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार के माध्यम से सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ डीएलएसए मंगलेश कुमार चौबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी पैनल अधिवक्ता व पीएलबी तथा अन्य स्टाफ ने दिन रात कड़ी मेहनत करके लोगों की सेवा करने का काम किया था। जिनमें अधिवक्ता अर्चना गोयल, अधिवक्ता संजय गुप्ता व विमल खंडेलवाल ने अपना विशेष योगदान देते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर गरीबों को सूखा राशन,पक्का हुआ भोजन, दवाइयां, मरीज को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की सुविधा,विस्थापित मजदूरों को उनके निवास स्थान प्रान्तों तक पहुंचाने में सहायता करना, आइसोलेशन वार्ड तैयार करना, वैक्सीनेशन कैंप, हेल्थ चेक अप कैंप , रक्तदान शिविर आयोजित करना सहित कोरोना काल में जनहित से जुड़े सभी कार्यों का क्रियान्वयन बेहतर तरीक़े के साथ पूरा किया गया।

इन सभी कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इन सभी के अथक प्रयासों से प्रभावित होकर हरियाणा राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here