निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का विधायक नरेंद्र गुप्ता ने किया निरीक्षण

0
734
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 June 2021 : पंजाब अग्रवाल समाज,भारत विकास परिषद संस्कार शाखा एवं राजस्थान एसोसिएशन के प्रयास व विधायक फरीदाबाद नरेन्द्र गुप्ता के सौजन्न से राजस्थान भवन सेक्टर-10 में 18 वर्ष तथा 45 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों को पहली और दूसरी कोविड वेक्सीन लगाई गई। निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन के कार्य में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों की प्रशंसा की। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता, शाखा सचिव विनीता गुप्ता, शाखा कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, महिला संयोजिका सुनीता रानी,पंजाब अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रांती देव गुप्ता, महा सचिव अमर बंसल छाडिय़ा, उप प्रधान बनवारी लाल गर्ग, सचिव अनिल गर्ग, सचिव, सुरेंदर बंसल, धनंजय बंसल,राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष मधु लढढ़ा सरंक्षक अरुण बजाज मधुसूदन मटोलिया,संजीव जैन,बिमल खंडेलवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे,इस शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक व 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीके लगाये गये।

इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कोरोना दोबारा देश पर भारी ना पड़ जाए इसलिए सभी को यह टीका आवश्य लगवाना चाहिए। उन्होनें कहा कि कोरोना के प्रभाव को जड़ से खत्म करने तथा इस महामारी से आमजन को बचाने के उदेश्य से प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्दीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तत्परता से लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन देने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर गर्व होना चाहिए जिनके सशक्त नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में कोविड वैक्सीन बनाकर देश को बहुत बड़े संकट से ऊबारा है। श्री गुप्ता ने आशा जताई कि जल्द ही देश व प्रदेश से कोरोना नामक महामारी का नामो निशान मिट जाएगा। वहीं उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे कोविड शिविरों में जाकर अवश्य ही टीकाकरण करवाएं यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसके अलावा मॉस्क पहनें,भीड़भाड़ से दूर रहें, दो गज की दूरी रखें, बार-बार हाथ धोएं तथा सेनिटाइज करें। इस मौके पर अनूप गुप्ता,अमर बंसल छााडिय़ा व रांति देव गुप्ता ने कहा कि यह बिमारी दोबारा विकराल रूप ना ले ले इसको लेकर सभी को यह टीका जल्द से जल्द लगवा लेना चाहिए। उन्होनें सभी स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले डाक्टर्स तथा स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की वजह से आज पूरा देश तथा प्रदेश अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होनें कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने आपको कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाएं जिससे व्यक्ति स्वयं, उसका परिवार, पूरा समाज तथा पूरा राष्ट्र इस जानलेवा बीमारी से पूर्णतया मुक्त हो जाएगा।

इस अवसर पर सुरेंद्र जग्गा, संजीव शर्मा, अनिल गर्ग कैलाश शर्मा, विष्णु गुप्ता, महेंद्र सर्राफ, प्रदीप टिबरववाल, निकुंज गुप्ता धनंजय बंसल, निलेश मंगला, अनुभव महेश्वरी, कल्पना अग्रवाल, सीमा मंगला, प्रेम लता गर्ग, अजय मल्होत्रा, सुनील गर्ग, संदीप मित्तल, अमित शाह, एस के सतीजा व सुभाष अग्रवाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here