जरूरतमंदों की सहायतार्थ कार्य कर रही सर्व सेवा सुरक्षा समिति ने किया मीटिंग का आयोजन

0
960
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : जरूरतमंदों की सहायतार्थ कार्य कर रही सर्व सेवा सुरक्षा समिति ने सेक्टर-23 संजय कालोनी फरीदाबाद स्थित ए.पी. स्कूल में मीटिंग का आयोजन किया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिश शर्मा ने बताया कि समिति जरूरतमंद लोगों को कपड़े देना, बुजुर्गों की सेवा करना, गरीब बच्चों का दाखिला करना, किताबें देना, समय- समय पर गरीबों को भोजन कराना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में हिस्सा लेना, सफाई अभियान चलाना, घरेलू हिंसा, महिलाओं पर हो रहे शोषण, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, गरीब कन्याओं की शादी में सहायता करना आदि समाजसेवा से जुड़ें कार्य करती रहती है। वहीं सभा के माध्यम से व काउंसलिंग करके यह समिति समाज को जागरूक करती रहती है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद जयवीर खटाना ने अपने विचार रखे और कहा कि वह समिति की हर तरह से मदद करते रहेंगे। उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समाजसेवा के कार्य करने के लिए बधाई दी। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिश शर्मा ने कहा कि हम सभी को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए यही सच्ची देशभक्ति और सेवा है। उन्होंने सभी आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया। मिटिंग में सभी गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार व सुझाव रखे।

इस मौके पर राजपाल शर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, विष्णु शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, प्रभुदयाल सीनियर सलाहाकार, वीरेन्द्र सोलंकी हरियाणा यूथ प्रभारी, लक्ष्मी शर्मा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, ऊषा चौहान, लक्ष्मी गुप्ता, पुष्पा बंसल, वीना, कमलेश वर्मा, सरोज, एम.एस. जादौन, एम.पी. सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, जगदीश मारवाड़ी, मानसिंह, एम.पी. चौहान, अमन अग्रवाल, ओमप्रकाश, किरण पाल, शिवदत्त शर्मा, दयानंद आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here