साहिल सोंधी की पार्टी में मुंबई से एक्ट्रेस पूजा राजोरिया करेंगी शिरकत

0
1110
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 16 July 2021 : दिल्ली बार अनलॉक होने के बाद दिल्ली वाले क्लब पार्टी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। दिल्ली में जैसे जैसे कोरोना के मामलो में कमी दिखने लगी हैं, वैसे वैसे क्लब पार्टी की रौनक भी देखने को मिल रही हैं। साउथ दिल्ली से लेकर पंजाबी बाग में फिर से दिल्ली वालो का मेला लगना शुरू हो गया हैं। भले की दिल्ली वाले नाइट आउट पार्टी का मजा ना ले पा रहे हो मगर दिल्ली सरकार द्वारा दी गई छूट दोपहर 12 से रात 10 बजे तक का दिल्ली एनसीआर के लोग खूब आनंद ले रहे हैं। आपको बता दे दिल्ली की जब भी बात होती हैं तो दिल्ली वाले सिर्फ साहिल सोंधी की पार्टी में ही जाना पसंद करते हैं। साहिल सोंधी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए दिल्ली ही नहीं साहिल एनसीआर के लोग भी साहिल की पार्टी में आना पसंद करते है।

आपको बता दे साहिल सोंधी की पार्टी में इसलिए भी लोग आना पसंद करते हैं क्योंकि साहिल सोंधी की पार्टी में महिला ही नहीं सभी की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी और बाउंसर की व्यवस्था की जाती हैं। साहिल सोंधी पर हुए हमले को देखते हुए इस बार सिक्योरिटी व्यवस्था का काफी बंदोबस किया गया हैं। इतना ही नहीं दिल्ली वालो की स्पेशल डिमांड और अपने फॉलोवर्स के कहने पर साहिल सोंधी की 18 जुलाई को पंजाबी बाग RADIO ACTIVE CAFE में होने वाली पार्टी मे मुंबई से खास तौर से हैंगओवर नाइट्स पार्टी में शिरकत करने वाली हैं एक्ट्रेस पूजा राजोरिया, पूजा राजोरिया ऐसा चहरा जिन्होंने अपनी मेहनत से मुंबई जाकर प्रतिभा के जलवे बिखेर दिए थे। बचपन से मॉडलिंग के जुनून ने पूजा को कई मैग्जीन, कैलेंडर, कैटलॉग के लिए फोटो शूट किए। फिर मौका मिला तो टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की-2 में ननद सविता का रोल भी अदा किया था। साथ ही आपको बता दे टीवी सीरियल के साथ साथ इन्होंने बॉलिवड फिल्म द डार्क जंगल में भी उन्होंने मुख्य भूमिका निभाकर दर्शको का अहम दिल जीता है और हमारा समाचार पत्र इनको इनके सफल करियर की शुभकामनाएं देता है। इस पार्टी में नेपाल मॉडल अनिता मैदाली भी शिरकत करने वाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here