खेड़ी कलां श्री बालाजी मंदिर में भगवान परशुराम की मूर्ती प्राणप्रतिष्ठा

0
1299
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : खेड़ी कलां में आयोजित भगवान परशुराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गय। इससे पूर्व अखंड रामायण का पाठ रखा गया, तदुपरांत गांव की परिक्रमा करते हुए श्रद्धालु मूर्ति के साथ भजनो-कीर्तन और नृत्य करते हुए बाला जी मंदिर पहुंचे। मंत्रोचारण के साथ भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित की गई। सभी उपस्थितजनो ने पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और भगवान परशुराम के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

खेड़ी कलां गांव के श्री बाला जी मंदिर में पहुंचे अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि ज्ञान की देवी सरस्वती जिसे बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है आज के दिन मंदिर प्रांगण में बी भगवान परशुराम की मूर्ती का अनावरण की विशेष महत्ता है। हम सभी को भगवान परशुराम द्वारा दिखाए गए सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन संजय कौशिक, गिर्राज शर्मा, एल आर गौड़, पंडित श्याम सुन्दर शर्मा, अनीता शर्मा, ओ पी शास्त्री, मास्टर भवानी, तेजपाल, रामबीर गौड़, राजेश, ईश्वर नंबरदार , बंटी शाहपुरा , ललित बघौला, ललित पाराशर , प्रह्लाद शर्मा, उमाशंकर कौशिक ने पूजा अर्चना के उपरांत पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित भंडारा में सभी ने प्रशाद ग्रहण किया। सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here