टैलेन्ट हन्ट सीजन-4 में डांसरों ने मचाया धमाल

0
1801
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सिंह इन्टरटेनमेंट की ओर से टैलेन्ट हन्ट 2018 सीजन 4 डांस प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक कुलदीप सिंह, इन्दरपाल सिंह, व जसवंत सिंह ने मुख्य अतिथि सी.पी. कालरा क फूल मालाओं से स्वागत किया।

प्रतियोगिता में जज के रूप में करमजीत करमा, ममता शर्मा, हीरू शर्मा मौजूद थे। मंच संचालन संजीव कुशवाहा ने किया। प्रतियोगिता में कुल 70 बच्चों ने भाग लिया जिसमें जूनियर गु्रप में प्रथम निकिता कुशवाहा, द्वितीय काव्य, तृतीय भूमि, सीनियर गु्रप में प्रथम निक्की, द्वितीय अविनाश कौर व अलाउदीन, तृतीय हन्नी व अंकित व डयूटी प्रतियोगिता में प्रथम आशना-अनन्या, जीविका-तनकी द्वितीय रहे। गेस्ट परफार्मेंस प्रिसियस डांस एकेडमी की तरफ से की गई व रिदिम डांस एकेडमी, अमरजीत रंधावा, सोनिया शर्मा का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here