एनएचपीसी द्वारा हरियाणा वनविभाग के सहयोग से ‘वन महोत्सव 2021’ पौधरोपण अभियान का आयोजन

0
791
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Aug 2021 : एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने हरियाणा वन विभाग, फरीदाबाद के सहयोग से 9 अगस्त 2021 कोएनएचपीसी चौक, फरीदाबाद केनज़दीक दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ हरियाली को बढ़ाने के उद्देश्य से ‘वन महोत्सव 2021’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी और श्री राज कुमार, आईएफएस, उप संरक्षक वन, फरीदाबाद द्वारा पौधारोपण के साथ किया गया। एनएचपीसी से श्री एन. के. जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त)एवं श्री प्रदीप गुलिया, रेंज अधिकारी, हरियाणा वन विभाग, फरीदाबाद, श्री अशोक कुमार, एसएचओ, सेक्टर-37, फरीदाबाद और अन्य वरिष्ठ एनएचपीसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम के दौरान पौधे लगाए ।

हरियाणा वन विभाग, फरीदाबाद ने कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण के लिए विभिन्न प्रजातियों के 700 से अधिक पौधे उपलब्धा करवाए, जिनमें पीपल, कदम्ब, पलाश, करंज, नीम आदि शामिल हैं। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here