मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की स्लामी ली

0
659
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Aug 2021 : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सैक्टर-12 स्थित हैलीपैड ग्राउंड में राज्य स्तरीय 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर, परेड का निरीक्षण करके मार्च पास्ट की स्लामी ली।

मंच संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज रविवार को 75वें राज्य स्तरीय स्वतंत्रता स्थानीय हैलीपैड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वाजारोहण कर, परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद मार्च पास्ट की स्लामी ली।

इसके बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

राज्य स्तरीय 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों में राजकीय  गर्ल सीनियर सेकेंडरी सराय ख्वाजा की छात्राओं द्वारा  ” तेरी मिट्टी में मिल जावां”, राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद की छात्राओं द्वारा ‘* *कालो कूद पढयों मेले में”, डीएवी स्कूल सैक्टर-14 के विद्यार्थियों ने *100 रागनीयों का सजा एक भारत का एक राग और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी के विद्यार्थियों ने गुजराती सोंग तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पन्हेड़ा खुर्द की छात्राओं ने मेरा चुन्दड़ मंगा दे, हो ननन्दी के बीरा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

परेड आल ओवर इन्चार्ज डीएसपी डाँ कविता रही। एचएपी पुलिस हरियाणा की टीम के एएसआई सुल्तान सिंह, हरियाणा पुलिस मधुबन की टीम के इन्चार्ज एएसआई नरमेत सिंह, हरियाणा पुलिस फरीदाबाद के परेड कमांडर पुरुष के पीएसआई सुरेंद्र सिंह, महिला विंग की पीएसआई ममता, होमगार्ड के जवानों की टीम के इन्चार्ज पीएसआई विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में, भारत स्काउट स्काउट गाइड पुरुष में विश्वजीत, महिला विंग की पिंकी, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के सचिन के नेतृत्व में, 51जोनसन एंबुलेंस के लिए सुभाष, प्रजातंत्र के प्रहरी के रवि के नेतृत्व में फाइनल मार्च पास्ट की स्लामी दी। इसके अलावा योगा टीम द्वारा जय हो जय हो  के गीत की प्रस्तुति दी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में तुम्हारी सृष्टि गुलाटी, मनोज मंगला, कुमारी पूनम श्रीमती अनिता बंसल, श्रीमती ऋतु सिंगला, तरुण गुप्ता, भारत विकास परिषद फरीदाबाद के पदाधिकारी, श्री आरके विंग, जय सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारी, देवेंद्र सिंह,  हिमांशु , डाँ एमपी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक देशवाल, चैरिटेबल ट्रस्ट के सोम प्रकाश, श्री प्रेम प्रकाश मित्तल, प्रदीप भाटी, मोहम्मद अता साजिद कांस्य पदक विजेता लांग जम्प, निदेशक हैल्थ डाँ रणदीप पुनिया, उप सिविल सर्जन डॉ गजराज, प्रयोगशाला तकनीशियन सुनील, ड्रग कंट्रोलर अधिकारी संदीप  गेहलन, दंत चिकित्सक डॉ शिवाली श्योकंद, सहायक अनिल कुमार पुनिया, अधीक्षक अभियंता ओमवीर सिंह, सफाई कर्मी रविंदर, प्रकाश, सोहनलाल, श्रम आयुक्त अजय पाल डुडी, अधीक्षक अभियंता राजीव शर्मा, डीआईओ डॉ मनीष कुमार गुप्ता, जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ जे एस मलिक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, नीरज दलाल कार्यकारी अभियंता, रविंद्र कुमार, कुलदीप शर्मा, श्रीमती सरोज बाला, डॉ अनूप सिंह यादव,  सुखबीर सिंह सहायक पुलिस आयुक्त बड़खल, निरीक्षक अनिल कुमार, निरीक्षक अनिल कुमार, महिला निरीक्षक माया, उप निरीक्षक राकेश सिंह, उप निरीक्षक जगमेन्दर सिंह,उप निरीक्षक अवतार, सहायक उप निरीक्षक द्वारका प्रसाद, सिपाही महेंद्र, सचिव रेडक्रॉस विकास कुमार सहित पूरा स्टाफ को सम्मानित किया गया। परेड में भारत स्काउट गाइड सराय ख्वाजा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं प्रथम, हरियाणा पुलिस पुरुष व  महिला विंग द्वितीय और 51जोनसन एंबुलेंस ब्राइड व हरियाणा पुलिस मधुबन तृतीय स्थान पर रही।

 परेड की टीमों के इन्चार्जों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाली सभी टीमों  को सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here