अपने टैलेंटेड बड़े भाई वरुन कपूर के बारे में बताते हुए अभिनेत्री सीरत कपूर ने कहा, “मेरे भाई को जो भी अच्छे से जानते है कहेंगे की वो एक कमाल के इंसान है, उन्होंने मुझे कभी ऐसी हालातों में डाला ही नहीं की मुझे उनके लिए कवर करना पड़े | जबी हम छोटे थे तभी वे मुझपे निर्भर राहते थे की में सभी को रोकू उनके गाल खींचने से, और फिर वे बोलते थे, “मेरी बहन को आने दो” फिर जब में आती थी तब सब लोग मेरी छोटी साइज देख कर खूब हस्ते थे” | ये मेरे बचपन की सबसे प्यारी यादों में से एक है |
https://www.instagram.com/p/
वर्क फ्रंट पर, सीरत कपूर ने दक्षिण फिल्म उद्योग के दर्शकों को बार-बार अपनी एक्टिंग से चौंका दिया है, और अब बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अभिनेत्री अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और हैंडसम तुषार कपूर के साथ अपने आने वाली फिल्म “मारीच” से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। तुषार एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘मारीच’ फिल्म का निर्माण होने जा रहा है।