अपने चहेतों को लूट की छूट देकर बिजली निगम के अधिकारी दे रहे हैं भृष्टाचार को बढ़ावा: सन्तराम लाम्बा सर्कल सचिव

0
989
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Aug 2021 : स्विचिंग सिस्टम 11 केवी पावर हाउस हार्डवेयर पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे कर्मचारियों ने सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा व प्रदेश चीफ एडवाइजर सतीश छाबड़ी को अवगत कराते कहा कि निगम अधिकारियों के रविये को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया । जिसमे चारों यूनिटों से आये प्रधान व सचिवों ने अपनी अपनी डिवीजनों से तकनीक कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि फरीदाबाद बिजली निगम के अधिकारियों ने एसई एचआर हिसार द्वारा जारी उच्च आदेशों की अवेहलना करते हुए तकनीक कर्मचारियों फील्ड में लगाने की बजाय दफ्तरों में बैठा रखा है । सभी सचिवों ने एकमत होकर यह बात रखी कि आज बिजली को सुचारू रूप से चलाना हमारी पहली प्राथमिकता है । लेकिन फरीदाबाद सर्कल में काफी तकनीक कर्मचारी जो कि अधिकारियों के लिये दलाली करने का काम करते हैं और वह फील्ड के स्थान पर एसी कार्यालयों में बैठ कर कुर्सी तोड़ रहे हैं । जबकि बात करें सुविधाओं की तो वह दफ्तरों में बैठे हुए निगम से वर्दी, रेनकोट, वाशिंग एलाउंस आदि तकनीकी सुविधाओं के लाभ भरपूर उठा रहे हैं । निगम मैनेजमेन्ट को चाहिए कि ऐसे कर्मचारी जो अभी भी निगम दवारा क्लेरिकल की सीट पर बैठ कर तकनीकी एलाउंस ले रहे हों । उन्हें तत्परता के साथ तुरन्त प्रभाव से वापिस लिए जाएं और अभी तक की सभी रिकवरियाँ की जायें । जिससे निगम को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त व बर्बाद होता है । साथ ही फील्ड में जो तकनीकी कर्मचारी स्टाफ के अभाव में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने में कई कई घंटों का समय लगते है । जिससे उपभोक्ताओं को भारी असुविधाओं का सामना निगम की ओर से झेलना पड़ता है । तकनीकी कर्मचारियों को फील्ड में लगाकर उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं । साथ ही साथ प्रतिदिन बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है । इसके लिए मैनेजमेन्ट ने तकनीकी कर्मचारियों को बाहर करने के जो आदेश पारित किए हैं । उन्हें तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाए और जो अधिकार इन्हें जानबूझकर इन आदेशों को अवेहलना कर रहे हैं । और जो आदेश आननफानन में अपने चहेतों के किये भी हैं वह सिर्फ एक ऊपरी दिखावा और उच्च अधिकारियों को बरगलाने वाले ही किये है । बाकी वही कमायूपूत तकनीक कर्मचारी अधिकारियों को दलाली कर कमा कमा करके आज भी उन्ही सीटों पर बैठ लूट मचाते हुए फरीदाबाद के अधिकारियों की जेब भर रहे हैं । कर्मचारी माँग करते है कि ऐसे लुटेरों पर सख्त कार्यवाही की जाए । यदि फरीदाबाद सर्कल के अधिकारी ऐसा नही करते हैं । तो कहीं ना कहीं उनकी नियत में यह खोट साफ नजर आता है । और ऐसा प्रतीत होता है । कि ये अधिकारी जानबूझकर निगम में इस तरह से भृष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं । आवश्यक बैठक के इस मौके पर प्रधान लेखराज चौधरी, जय भगवान अन्तिल, विनोद शर्मा, बृजपाल तँवर, सुनील कुमार, कर्मवीर यादव, मदनगोपाल शर्मा, मुकेश शर्मा आदि पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here