Faridabad News, 28 Aug 2021 : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट में जनमाष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राएं भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति संगीत पर खुलकर झूमी। छात्राओं ने राधा कृष्ण बन ऐसी रासलीला पेश की मानों पूरी कृष्ण नगरी संस्थान में उतर आई हो। इस मौके पर संस्थान में मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने गोविंदा बन मटकी फोड़कर सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर नन्हें कृष्ण कन्हैया को छात्राओं ने झूला झूलाकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का चरित्र सदा दूध के समान उज्जवल रहा और लोगों ने हमेशा उनसे प्ररेणा ली। उन्होनें कहा कि श्रीकृष्ण एक ऐसे पथ प्रदर्शक और मार्गदर्शक थे, जिनकी सार्थकता हर युग में बनी रहेगी।