एनएसयूआई द्वारा पूर्व विधायक ललित नागर के जन्मदिन पर किया पौधारोपण 

0
1246
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Sep 2021: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने 54 वां जन्मदिन पर एनएसयूआई द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे उन्होंने अपने जन्मदिन पर  सेक्टर-17 स्थित उनके निवास सामने पार्क में पौधरोपण किया। इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व उपाध्यक्ष विकास फागना व कार्यकर्ताओ ने केक काटकर श्री नागर को उनके जन्मदिन पर विश्वास दिलाया कि वह उनके हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलकर साथ चलेंगे।

श्री नागर ने स्वयं अपने हाथों से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ का मुंह मीठा कराया और उनके प्यार व स्नेह रुपी आर्शीवाद दिया। ललित नागर ने कहा कि जो सम्मान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने उन्हें दिया है, उसके लिए वह ताउम्र उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई का हर कार्यकर्ता उनके परिवार का हिस्सा है। एनएसयूआई के लिए उनके द्वार चौबीस घण्टे खुले हुए है और वह उनके हर सुख-दुख में परिवार के सदस्य की तरह अपना दायित्व निभाते रहेंगे। श्री नागर ने कहाकि आज एनएसयूआई ने मेरे जन्मदिन पर पौधा लगवाया है वह इस पौधे की देखभाल उसी तरह करेंगे जैसे माँ बच्चे की करती है और यह पौधा मुझे याद दिलाता रहेगा कि यह पौधा एनएसयूआई ने मेरे जन्मदिन पर लगवाया था।

विकास फागना ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नगर हमेशा से ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओ के हमेश से खड़े रहे है चाहे छात्रों की एडमिशन की बात हो चाहे छात्र के हिट की बात। विकास फागना कहाकि वह ईश्वर से कामना करता हु कि ऐसे ईमानदार नेता को जनता की सेवा करने का हमेशा मौका मिलता रहे। जिससे भाजपा के शाशन काल में जनता जिस तरह की मेहगाई की मार झेल रही है हर मूलभूत सुविधा के लिए तरस रही है वो न झेले। इसलिए ईमानदार नेता को ही चुने।

इस मौके पर एनएसयूआई के लोकेश चौधरी, सौरव देशवाल, मोहित मोर, प्यूष, सोनू कुमार, अतुल, अंकित, कांग्रेस के नेता मनोज नागर, प्रदीप धाकड़, कमल चंदीला, गंगा राम, विनय भाटी, रामोतार गुजर, अमित छोकर, जोगिन्दर पायला, गौरव नागर आदि ने ललित नागर को उनके निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here