पैरा ओल्पिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का बल्लभगढ़ पहुँचने पर कैबिनेट मंत्री के निर्देशों पर किया अभिनन्दन

0
655
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 10 Sep 2021:  हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा की तरफ से एवं भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद द्वारा बल्लभगढ़ पहुंचने पर पैरा ओलंपिक खेलों में शूटिंग गेम में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनीष नरवाल और सिल्वर मेडल विजेता सिंघराज अधाना का ढोल नगाड़ों की थाप पर जोरदार स्वागत कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री के बड़े टिपर चंद शर्मा और  जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व शहरवासी मौजूद रहे, वही खिलाड़ियों के साथ तिगांव विधानसभा से विधायक राजेश नागर भी मौजूद रहे। दोनों खिलाड़ियों का बल्लभगढ़ के सिविल रेस्ट हाउस पर जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें पुष्प गुच्छ तथा शाल भेंट कर अभिनन्दन किया गया। दोनो मेडलिस्ट शूटरों को बुक्का और शॉल भेंट कर परिवहन मंत्री के भाई व गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष ने खिलाड़ियों का मान सम्मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज यह बल्लभगढ़ के गौरव और सम्मान की बात है कि बल्लभगढ़ शहर के दो बेटों ने देश का नाम दुनिया भर में ऊंचा किया है और तिरंगे का मान सम्मान बढ़ाया है। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में सरकारी मीटिंग होने के कारण परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा इस कार्यक्रम में शामिल नही हो सके।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री के भाई टिपर चंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,पार्षद दीपक यादव, पार्षद हरप्रसाद गोड़, सीएम विंडो शिकायत समिति के संयोजक पारस जैन, लख्मीचंद शर्मा,राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा , लखन बेनीवाल, कार्तिक वशिष्ठ, नीलम चौधरी, सुनीता, सुषमा यादव, गजेंद्र वैष्णव, राजेश यादव, अभिषेक वशिष्ठ, लक्ष्मण यादव, सुदर्शन, माo रघुवीर रावत सहित शहरवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here