गरीब बेघर परिवारों को पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने पूरे एक महीने की सूखे राशन की किट बांटी

0
1183
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Sep 2021 : बडखल विधानसभा क्षेत्र के गुरूकुल लक्ष्मी डेरा से बेघर हुए लगभग 100 गरीब परिवारों को आज वार्ड-21 के पार्षद जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) ने पूरे एक महीने की सूखे राशन की किट जिसमें आटा, दाल, चीनी, चावल, तेल, नमक था वितरित किया। इस मौके पर पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि हमने इनके अशियाने बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन भाजपा ने इन्हें उजाडक़र ही दम लिया। उन्होनें कहा कि जिस तरह इन्होनें हमारा कभी साथ नहीं छोड़ा में भी इनके बुरे वक्त में साथ खड़ा हुं और इनकी जो मदद बन पड़ेगी वो हर हाल में करूंगा। जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि इन गरीब परिवारों में अधिकतर लोग ऐसे है जिनका घर तो टूटा ही साथ ही साथ उनके काम धन्धे भी छूट गए क्योकि घर को बचाने में यह गरीब लोग पूरा दिन इधर उधर भटकते रहते थे ऐसे में जहां यह मजूदरी करते है वहां से इनको निकाल दिया गया। जब मुझे पता चला कि इनमें से कई परिवार का कई दिनों से चूल्हा भी नहीं जला है और वे भुखमरी के कगार पर है तो मेरे से रहा नहीं गया और मैने अपनी निजी कोष से लगभग 100 परिवारों के लिए पूरे एक महीने के सूखे राशन की किट बनवाई ताकि इनको और इनके छोटे छोटे बच्चों को भूखा ना सोना पड़े। श्री भड़ाना ने कहा कि भाजपा को गरीबों की पार्टी कहने वाले लोग कहां है। कोई तो आए जो इन गरीबों का हाल जाने क्योकि घर तो इनका छीन लिया अब इनकी आगे की जिन्दगी कैसे चलेगी यह भी बता दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here