सेंचुरी मैट्रेसेस ने ब्रांड एम्बेसडर सानिया मिर्जा के साथ टीवीसी कैम्पेन लॉन्च किया

0
708
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 13 Sep 2021: सेंचुरी मैट्रेस पिछले कुछ महीनों से लगातार तेज दर से वृद्धि कर रहा है। माय पॉवर मैट और आर्थोपीडिक मैट्रेसेस को लेकर टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग कैम्पेन- “च्वाइस ऑफ चैंपियंस” शुरू कर रहा है। सितंबर के अंत तक चलने वाला 30-दिवसीय कैम्पेन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सहित प्रमुख बाजारों को टारगेट करेगा।

नई पेश की गई माय पॉवर मैट रेंज एक्टिव कंज्यूमर को टारगेट करती है, जो लंबे और थकाऊ दिन के बाद फिर से नई एनर्जी चाहता है। ये मैट्रेस एडवांस स्प्रिंग टेक्नोलॉजी और कंटूर शेप के फोम के साथ आते हैं जो वजन और तापमान का समान स्तर पर वितरण सुनिश्चित करते हैं। इसी तरह ऑर्थो एक्टिव मैट्रेस सेंचुरी बेहतरीन नींद के अनुभव का वादा करता है। यूनिक एंटी-माइक्रोबियल फीचर के साथ विकसित किया है, जो गैरजरूरी रोगाणुओं से लड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here