Faridabad News : मानव एकता परिषद द्वारा फरीदाबाद, पलवल और मेवात जिले में अवैध मीट की दुकानों को बंद कराने और गौ तस्करी रोकने के लिए मंडल आयुक्त जी अनुपमा को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई की मीट की अवैध दुकानों को बंद किया जाए और गोकशी पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए।
मानव एकता परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सैनी की अध्यक्षता में मंडल आयुक्त से मिला उन्होंने मांग की है कि तीनों जिले में अवैध मीट की दुकानों को बंद किया जाए। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी होती है। जगह-जगह लोगों ने मीट की अवैध दुकानें खोल रखी है जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता हो जाता है। हर गली मोहल्ले चौराहे पर लोगों ने मीट की अवैध दुकानें खोल रखी है। जिसकी उन्होंने किसी तरह की कोई परमिशन नहीं ली है। ऐसी सभी अवैध दुकानों को बंद किया जाए और गोकशी की वारदातों को रोका जाए। इस मौके पर प्रमुख रुप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन सचिव नेत्रपाल चौधरी, नेत्रपाल राष्ट्रीय कार्यालय सचिव गिर्राज प्रसाद गोयल, राष्ट्रीय सलाहकार फौरन सिंह, मनोहर लाल शर्मा, त्रिलोक चंद शर्मा, सतवीर सिंह, अमरजीत रंधावा, बॉबी खान, रंजीत धनकर, विपुल कौशिक, बबलू राजपूत, लोकेश शर्मा, मोहित शर्मा, प्रशांत शर्मा, बी डी कौशिक आदि मौजूद थे।