भाजपा सरकार को गरीबों की चिंता नहीं : धर्मबीर भड़ाना

0
938
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : राशन न मिलने, कार्डों में नाम व नंबर न चढऩे से परेशान बडख़ल विधानसभा के सैंकड़ों लोगों के साथ आप नेता धर्मबीर भड़ाना मंगलवार को एन.एच.5 स्थित फूड एण्ड सप्लाई के दफ्तर पहुंचे और सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी कर्मबीर सिंह से मिले। उन्होंने लोगों की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा और उनका तुरंत समाधान करने को कहा। लोगों का कहना था कि डिपो होल्डर उनको राशन नहीं दे रहे हैं और सिर्फ अनाज ही दे रहे हैं। मौके पर मौजूद डबुआ कॉलोनी के डिपो होल्डर संजय शर्मा एवं जवाहर कॉलोनी के डिपो होल्डर महेश बैसला से जब धर्मबीर भड़ाना ने पूछा कि गरीब लोगों को राशन क्यों नहीं दे रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के कार्ड में नंबर नहीं डले हैं, उक्त नंबर डलने के बाद ही कार्ड धारकों को राशन मिल पाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जो डिजिटल मशीन डिपो होल्डरों को दी गई है, वह अक्सर खराब रहती है।

जिसके चलते कई बार राशन वितरण नहीं हो पाता, क्योंकि उसमें अंगूठा जब तक नहीं लगेगा, वो राशन नहीं दे सकते। उक्त सभी समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने सहायक खाद्य एवं आपूर्ति से मिले और लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने को कहा, ताकि लोगों को समय पर राशन मिल सके। भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के हितों के लिए बिल्कुल काम नहीं कर रही है, राशन कार्ड ऑनलाइन कर दिए गए हैं, सही बात है, मगर इसमें व्याप्त खामियों को जब तक दूर नहीं किया जाएगा, आम आदमी दुखी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को गरीबों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है, सरकार सिर्फ उद्योगपतियों एवं अफसरशाहों को खुश करने में लगी है। केवल आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो गरीब एवं आम लोगों के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों को वो सारी सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी, जिसके लिए उनको लम्बी कतारों में धक्के खाने पड़ते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here