प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उठाएं महिलाएं: पंकज सेतिया

0
916
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 01 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मात वंदना योजना के अंतर्ग्रत खंड स्तर पर प्रशिक्षण शिविर व सम्मान समारोह बाल भवन NIT फरीदाबाद में आयोजित किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया रहे और योजना में लाभार्थियों को लाभ दिलाने का कार्य करने में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओ को सम्मानित किया| Non icds  एरिया में योजना के जमीनी स्तर पर प्रचार- प्रसार, जागरूकता बढाने व समय रहते सभी योग्य लाभार्थी (पहली बार गर्भवती हुई महिला/पहली जीवित संतान) को लाभ दिलाने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी, ANM व आशा को प्रशिक्षण दिया गया| पंकज सेतिया जी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ , पोषण अभियान ,वन स्टॉप सेंटर व बाल सरंक्षण आदि योजनाओ में wcd विभाग द्वारा बड चढ़ कर कार्य करने के लिय सराहना की| खंड स्तर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता रेखा, रेखा जेन, रचना को प्रथम स्थान मिला| सुपरवाइजर कमला, स्मिता धीमान, रेनू, डिम्पी, शीला ,पूनम व सुनीता को समान्नित किया गया|

कार्यक्रम में विकल लोहिया द्वारा जानकारी दी गई कि किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान देने के लिए सरकार द्वारा 3 किस्तों में आर्थिक सहायता दी जाती है| सहायता राशि प्राप्त करने के लिए योजना की प्रथम क़िस्त 1000/- रु हेतु  किसी भी नजदीकी आंगनवाडी या सरकारी स्वास्थ्य इकाई में गर्भावस्था के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण करवाएं जिसके लिए योजना की शर्ते अनुसार फार्म-ए भरकर,एम०सी०पी० कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र(आधारकार्ड), बैंक / पोस्ट ऑफिस, खाता पासबुक दस्तावेज की आवश्यकता होती है| योजना की दूसरी क़िस्त कम से कम गर्भावस्था के 180 दिन बाद फार्म-बी भरकर एम०सी०पी० कार्ड दस्तावेज जमा करने पर 2000/- रु एवं तीसरी क़िस्त फार्म-सी भरकर शिशु जन्म प्रमाणपत्र के साथ एम०सी०पी० कार्ड, दस्तावेज के जमा करने पर 2000/- रु कि सहायता राशी प्रदान की जाती है| कुल आर्थिक सहायता 5000/-रु की प्राप्त होगी, जिसके लिए समय पर आवेदन भरना जरुरी है| मिनाक्षी के द्वारा धन्यवाद के साथ शिविर का समापन किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी, फरीदाबाद की मीनाक्षी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी- प्रधानमंत्री मात` वंदना योजना (PMMVY) की  जिला संयोजक, विकल लोहिया जी,  अनीता गाबा  cdpo NIT-2, गीतिका जिला संयोजक पोषण व  NIT-1, NIT-2 व बल्लभगढ़ शहरी खंड कि सभी सुपरवाइजर उपस्थित रही |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here