बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा बाल महोत्सव : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
500
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 18 अक्टूबर। स्वर्ण जयंती वर्ष-2021 के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान मे जिला शाखा फरीदाबाद के द्वारा बाल महोसव- 2021 के रूप में मनाया जाना बच्चो के सर्वागीण विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है। यह विचार उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने आज एनआईटी स्थित बाल भवन में इस सम्बंध में आयोजित बाल महोसव 2021 के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बच्चो, अभिवावकों एवं गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी नागरिक हैं, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के समृद्ध और प्रबुद्ध वर्ग को साथ लेकर बाल कल्याण की गतिविधियों को आगे बढ़ाना होगा और इसी कड़ी में स्वर्ण जयंती वर्ष-2021 के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान मे जिला शाखा फरीदाबाद के द्वारा 18 से 22 अक्टूबर 2021 तक बाल महोसव- 2021 के रूप में मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा जिला स्तर पर बाल भवन के माध्यम से बाल विकास की विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं और कार्यक्रमों को और आगे बढ़ाने से हम बच्चों के विकास के लिए और अधिक कार्य कर पाएंगे। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद् से जुड़े पदाधिकारियों, स्वयं सेवी संगठनों और समाज सेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे बाल विकास कार्यक्रमों और योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने में हर सम्भव सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने बाल भवन में आयोजित प्रतियोगिताओ, संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया और बाल भवन प्रांगण प्रांगण में पौधरोपण भी किया। जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने जिला में शानदार बाल महोत्सव-2021 मनाए जाने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार अधिकारी व समाज के प्रबुद्ध लोग मिलकर बच्चों के सर्वागीण विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभाते रहे।

जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा की राज्य बाल कल्याण परिषद के दिशा- निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला मे बाल महोत्सव 2021 का आयोजन किया है। कमलेश शास्त्री ने बताया कि उपरोक्त समारोह के लिए चार आयु वर्ग बनाये गए हैं। कक्षा पाचवी तक प्रथम वर्ग, कक्षा छठी से आठवी द्वितीय वर्ग,कक्षा नोवीं से दसवी तक तृतीय वर्ग व कक्षा ग्यारहवी से बारहवी तक चतुर्थ वर्ग।

उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को प्रथम वर्ग की गतिविधियां जैसे कि एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, कार्डमेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्ले मोडलिंग व फैंसी ड्रेस आदि। 19 अक्टूबर को द्वितीय वर्ग की गतिविधियां जैसे कि दीया मोमबती सजावट, स्केचिंग ऑन दा स्पोट, एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगता, क्ले मोडलिंग आदि। 21 अक्टूबर को तृतीय वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन दा स्पोट, फैंसी ड्रेस, भाषण प्रतियोगता, फन गेम, थाली पूजन / कलश सजावट, एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगता, रंगोली प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 22 अक्टूबर को चतुर्थ वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन दा स्पोट, एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर, भाषण प्रतियोगता, सुलेख प्रतियोगता, थाली पूजन/कलश सजावट रंगोली व क्विज प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कुशेश्वन्दर यादव, कार्यक्रम अधिकारी सुंदरलाल खत्री, शिक्षा विभाग से समारोह के नोडल ऑफिसर सुशील कन्वा, आजीवन सदस्य केदारनाथ अग्रवाल, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा, डॉ बलराम आर्य, रमेश रानी, सुशील कणवा, विमल कुमार, रविकांत गुप्ता, दीपेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, अगम तनेजा, सरला शर्मा, हरि सिंह व गायत्री शर्माइस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कुशेश्वन्दर यादव ,कार्यक्रम अधिकारी सुंदरलाल खत्री जी के नोडल ऑफिसर शिक्षा विभाग से सुशील कन्वा, श्रीपाल करहाना चैयरमैन सीडब्ल्यूसी, आजीवन सदस्य केदारनाथ अग्रवाल निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा ,डॉ बलराम आर्य सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here