Faridabad News, 29 Oct 2021: राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर 8, फरीदाबाद के प्रांगण में 75वें स्वतंत्रता वर्ष के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसके तहत बहुतकनीकि संस्थान में दिनाँक 28 अक्टूबर को रेड क्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद के सहयोग से एक कोविड टीकाकरण कार्यक्रम तथा ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे 18 साल से ऊपर की सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही संस्थान के सभी स्टाफ सदस्यों तथा सभी विद्यार्थियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। छात्राओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए Dr. सीमा बंगा, स्कूल हेल्थ ऑफिसर, सिविल हॉस्पिटल, फरीदाबाद द्वारा एक अवेयरनेस कैंप का भी आयोजन किया गया। इसके बाद सभी स्टाफ सदस्यों तथा छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान जागरुकता रैली निकाली । इस अवसर पर प्रधानाचार्या मती मीनू वर्मा ने मुख्याथिति Dr. मान सिंह DIO सिविल हॉस्पिटल , फरीदाबाद, विकास कुमार, सेक्रेटरी, रेड क्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद, यशपाल, चीफ मैनेजर,एसबीआई बल्लबगढ़ तथा Dr. तरुण शर्मा, कोविड वैक्सीनेशन इंचार्ज, FRU, सेक्टर 3, बल्लबगढ़ का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसी के तहत दिनांक 29 अक्टूबर को नए सत्र के शुरुआत में हवन पूजा की गई व भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया। दोपहर बाद संस्थान के प्रांगण में ही एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसका शीर्षक रहा “एमिनेंट पर्सनेलिटी ऑफ हरियाणा”। सभी छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों के उत्साह के परिणाम स्वरूप संस्थान में उत्सव का माहौल रहा।