फरीदाबाद, 12 नवंबर। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दौलताबाद गांव, सेक्टर-16 व सेक्टर-16ए सहित आस-पास के क्षेत्रों में पिछले काफी समय से मीठे पानी की सप्लाई को लेकर समस्या आ रही थी। लोगों की इसी मांग पर सवा करोड़ रुपये की लागत से यह बूस्टर बनाकर तैयार किया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री शुक्रवार सांय बूस्टर का बटन दबाकर शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए यह कार्य शुरू करवाया गया था। कोरोना की वजह से यह कुछ दिन लेट हुआ है लेकिन अब आज से यहां स्थाई तौर पर इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे दौलताबाद गांव, सेक्टर-16 व 16ए के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनका सबसे पहला लक्ष्य शहर के लोगों को पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान करवाना है। उन्होंने इस दौरान दौलताबाद गांव के लोगों द्वारा रखी गई तीन चौपालों की मरम्मत के लिए पैसे देने की घोषणा भी की।
इसके पश्चात केंद्रीय राज्यमंत्री ने हर घर वैक्सिन अभियान के तहत दो वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह अभियान उन लोगों के लिए शुरू किया है जो अब तक वेक्सिन लगवाने से वंचित रह गए हैं। इस अवसर पर फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि बूस्टर की यह मांग इस क्षेत्र के लिए पूरा होना जरूरी था। उद्घाटन से पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सर्किट हाउस में विधायक नरेंद्र गुप्ता व अधिकारियों के साथ फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर क्रमशः चर्चा भी दी। उन्होंने अधिकारियों को आमजन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को समय से पूरा करने के लिए निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त यशपाल, पार्षद छत्रपाल, सेक्टर-16 आरडब्लूए के प्रधान बलवान शर्मा, सेक्टर-16ए के प्रधान संत गोपाल, राजेश ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।