आईआईएएफ की पहली कार्यकारी मीटिंग का हुआ आयोजन

0
517
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Nov 2021: सेक्टर 21 स्थित पार्क प्लाजा होटल में शनिवार शाम को आईएमटी इंडस्टीज एसोसिएशन आईआईएएफ की पहली कार्यकारी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। वहीं, एसोसिएशन के चेयरमैन पप्पूजीत शरना, प्रधान प्रमोद राणा, संरक्षण एसएस मान, एसके जैन, एचएस बांगा के अलावा एफआईए, लघू उद्योग भारती, एफआईसीसीआई के पदाधिकारी मौजूद रहे।

मौके पर आईआईएएफ की तरफ से किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साथ ही अगले साल होने वाले इंडस्ट्रियल एक्सपो 2022 को लेकर चर्चा हुई। मीटिंग में एक्पो को लेकर प्रेजेंटेशन दी गई। तीन दिन तक चलने वाला यह इंडस्ट्रियल एक्सपो 6 से 8 जनवरी तक आईएमटी परिसर में आयोजित होगा, जिसमें देश भर से उद्योगिक संगठन हिस्सा लेंगे। वहीं, कुछ विदेशी कंपनियां भी एक्सपो में शामिल होंगी। इससे हमें नई तकनीक को जानने व समझने का अवसर मिलेगा। यह एक्सपो औद्योगिक क्षेत्र को कोरोना संक्रमण के चलते आई मंदी से उभारने का काम करेगा। सभी उपस्थितजनों ने एक्सपो 2022 के डिजाइन की सराहना करते हुए इसे सफल बनाने में अपना पूरा सहयोेग देने की बात कही। मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को आईएमटी इंडस्ट्रियल एरिया में फैली समस्याओं व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही हरियाणा के उद्योगों में नौकरी के लिए किए गए 75 प्रतिशत आरक्षण के नियम पर चिंता व्यक्त की। केद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उद्यमियों से कहा कि उन्हें किसी भी तरह से चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वह हर समस्या में उद्यमियों के साथ हैं और उनकी सभी समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आईएमटी क्षेत्र की सभी समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। यहां पर सड़कों, सीवर, पानी व बिजली संंबंधित सभी विकास कार्य तेजी से किए जाएंगे। फरीदाबाद को जेबर एयर पोर्ट से जोड़ने वाला एक्सप्रेस वे भी आईएमटी के पास से ही होकर गुजरेगा। इससे भी आईएमटी क्षेत्र के उद्यमियां को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। सालों से लंबित सेक्अर 24, 25, एनआईटी, सेक्टर 32 डीएलएफ में सड़कें, सीवर, पानी व स्ट्रॉम वॉटर ड्रेन जैसी मूलभूत सुविधाओं को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया गया है। यह सभी काम आने वाले कुछ दिनों में ही पूरे हो जाएंगे। प्रधान प्रमोद राणा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 20 मिनट का समय देने की बात कही थी, लेकिन कार्यक्रम में वह हमारे साथ काफी देर तक रुके इससे पता चलता है कि वह उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कितनी चिंतत है। उन्होंने उद्यमियों से उनकी समस्याओं व उनके सुझावों को जाना। इसके लिए हम सभी उनके अभारी है। इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन पप्पूजीत सरना ने कहा कि अपना समय देने के लिए उद्योगों केंद्रीय राज्यमंत्री का अभार व्यक्त किया। वहीं कहा कि हमारी एसोसिएशन क्षेत्र की समस्याओं को उठाने व उनका समाधान कराने के लगातार प्रयासों में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले इंडस्ट्रियल एक्सपो से आईएमटी क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने आयोजन में शामिल हुए सभी औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरजिंद्र सिंह, नितिन, महासचिव रश्मि सिंह, एडमिशन महासचिव अजय अबरोल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here