सूरजकुंड मेलाः विदेशी लगा रहे हरियाणवी गानों पर ठुमके

0
1610
Spread the love
Spread the love

Faridabad/ Surajkund News : हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला के 5वें दिन चैपाल पर हरियाणवी-कंबोडिया संस्कृति की कला का संगम देखने को मिला।

सूरजकुंड मेला की मुख्य चैपाल पर कंबोडिया की पैनी ने हरियाणवी गाने पर कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए, जिस पर दर्षकों ने खूब तालियां बजाई और कंबोडिया की कलाकार का उत्साहवर्धन किया। विदेशी कलाकारों ने भी हरियाणवी गानों पर थिरककर माहौल को और बेहतरीन और खुषनुमा बना दिया। चैपाल पर अन्य देषों व राज्यों के कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्षन करते हुए लोगों को अपने देष व राज्य की पारंपरिक संस्कृति से रूबरू कराया और उनका भरपूर मनोरंजन किया।

इस दौरान उपस्थित दर्शको ने इस मौज मस्ती के माहौल को तालियों की गडगडाहट और सीटी बजाकर और रंगीन कर दिया तथा कलाकारों की जमकर हौसला अफजाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here