Faridabad News, 21 Nov 2021 : 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रावल क्रिकेट अकादमी और एम-10 क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गयाI इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था और यह मैच रावल क्रिकेट अकादमी ने एम-10 क्रिकेट अकादमी को 6 रन से हराया। एम-10 क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया। रावल क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए सूरज कुंडू ने 119 रन, रोहन देसवाल ने 82 रन , आयुष नेगी ने 16 रन बनाए। एम-10 क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए विवान जिंदल ने 4 विकेट ली, आयुष ने 2 विकेट, धुर्व ने 1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एम-10 क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 9 विकेट में 262 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अक्षय सैनी ने 111 रन , प्रियांश जैन ने 45 रन, शिवम् भान ने 39 रन, रिजोल ने 19 रन, नमन ने 16 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए साहिल अधाना ने 4 विकेट , यतिन ने 2 विकेट, आकाश अंतिल और सूरज कुंडू ने 1-1 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ने सूरज कुंडू को दिया गया (रावल क्रिकेट अकादमी से )