नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा व हरेड़ा द्वारा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित: सतबीर मान

0
1204
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 04 दिसंबर। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा व हरेड़ा द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोगताओं से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन लघु सचिवालय सेक्टर-12 स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 403 में सहायक परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में 23 दिसंबर तक जमा करवाएं जा सकते हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान ने बताया कि औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा तकनीक व ऊर्जा दक्षता का उचित प्रयोग करने वाली संस्थाओं को राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है। इसके अलावा, इनमें इनोवेशन या नई प्रौद्योगिकियों या अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं में नई प्रचार परियोजनाओं कों शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों में विजेता संस्था को नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दिशा निर्देशों संबंधी जानकारी के लिए हरेडा की वैबसाईट www.hareda.gov.in पर लॉगइन किया जा सकता है। इसके अलावा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में भी किसी भी कार्य दिवस के दौरान संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने उपरोक्त वर्णित संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि इन पुरस्कारों के लिए अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करते हुए इसका लाभ उठाएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here