बुधवार को गीता जयंती महोत्सव को लेकर निकाली जाएगी प्रभात फेरी: उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
481
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 07 दिसंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे बुधवार को प्रातः 6:30 बजे खेल परिसर में साइकिल के साथ एक एकत्रित हो। बुधवार को प्रातः साइकिल रैली के माध्यम से गीता जयंती महोत्सव के लिए जागरूकता रैली शहर के विभिन्न स्थानों पर निकाली जाएगी। इसके लिए उपायुक्त कार्यालय से विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश भी लिखित में जारी किए गए हैं।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला मे 12 से 14 दिसम्बर के लिए गीता जयंती महोत्सव में सभी से जनसहयोग की अपील भी की जा रही है। जिला भर में गीता जयंती महोत्सव जनसहभागिता के सिद्धांत पर आयोजित हो रहा है। गीता जयंती महोत्सव पर जिला में प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता श्लोक उच्चारण, गीता हवन एवं पाठ का आयोजन भी होगा। इसके लिए लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्युटियां जबाब देही के साथ सुनिश्चित की गई हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here