Gurugram News, 10 Dec, 2021 : एमजी मोटर इंडिया ने आज हलोल, गुजरात में स्थित अपनी अत्याधुनिक विनिर्माण कारखाने से निर्यात शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी – एमजी हेक्टर का निर्यात नेपाल को करेगी। यह दक्षिण एशिया के अन्य देशों में उसकी विस्तार योजना का पहला कदम होगा।
एमजी मोटर इंडिया ने भारत में 6 मई, 2019 को वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया था और अपनी पहली कार एमजी हेक्टर जून 2019 में लॉन्च की थी। एमजी हेक्टर को भारत में बेहतरीन समर्थन मिला है और अपनी शुरूआत के बाद से अब तक वह 72,500 भारतीय परिवारों का हिस्सा बन चुकी है।