अंग्रेजी साहित्य के विद्यार्थियों ने शेक्सपियर के नाटक का किया मंचन

0
864
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 15 दिसम्बर – जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के साहित्य और भाषा विभाग द्वारा विलियम शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक ‘ए मिडसमर नाइट्स ड्रीम’ का मंचन किया गया। यह नाटक जादू, परियों और प्रेम कहानियों का मिश्रण था, जिसका एम.ए. अंग्रेजी के विद्यार्थियों द्वारा मंच पर बखूबी चित्रण किया गया। नाटक का निर्देशन विभाग के सहायक प्रोफेसर भुवनेश द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज के डीन प्रो अतुल मिश्रा, इंफॉर्मेटिक्स एंड कंप्यूटिंग के संकाय के डीन प्रो कोमल कुमार भाटिया, विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दिव्या ज्योति भी उपस्थित थी, जिन्होंने विद्यार्थियों के अभिनय एवं प्रयासों की सराहना की।

नाटक में अंग्रेजी साहित्य की विद्यार्थी चाहत ने हिप्पोलिटा का चित्रण किया तथा जिज्ञासा ने टाइटेनिया की भूमिका निभाई जबकि ज्योति, रिद्धि, दीपक, प्रियंका ने अन्य प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं। अन्य विभागों से निखिल, सिद्धार्थ एवं श्रेष्ठ भी टीम का हिस्सा रहे। नाटक के दौरान शिवानी द्वारा प्रस्तुत ‘पक’ का चित्रण सबसे बेहतरीन रहा। स्नेहा ने नाटक में तकनीकी सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here