फरीदाबाद : 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर -17 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच युग स्पोर्ट्स और पुश क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। यह मुकाबला सोहना रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गयाI इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40 -40 ओवर का था और यह मैच युग स्पोर्ट्स ने पुश क्रिकेट अकादमी को 42 रन से हराया। पुश क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया। युग स्पोर्ट्स की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए ललित ने 59 रन, मोहम्मद ने 50 रन, प्रतिष्क ने 33 रन, इरसाद ने 24 रन बनाए | पुश क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए हरी शंकर और एमडी उम्र ने 2 – 2 विकेट, रणवीर ने 1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पुश क्रिकेट अकादमी ने 36.2 ओवर में 10 विकेट में 179 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए हरी शंकर ने 53 रन , आदित्य ने 34 रन , राकेश ने 31 रन, मणि शंकर ने 16 रन बनाए। युग स्पोर्ट्स टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए इरसाद और जन्मजय ने 3 -3 विकेट, अरबाज ने 2 विकेट , धारिया और ललित ने 1 -1 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ललित चौधरी को दिया गया I ( युग स्पोर्ट्स से )