राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने समुदायिक भवन के निर्माण का किया उद्घाटन

0
1978
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : सरकार की ओर से समूचे फरीदावाद संसदीय क्षेत्र मे निरंतर रूप से पूरे करवाये जा रहे अनूठे व अभूतपूर्व विकास कार्यो की कडी मे आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने स्थानीय सैक्टर 37 के नजदीक स्थित ग्राम अनंगपुर डेरी मे 90 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले समुदायिक भवन के निर्माण कार्य की आधारशिला बतौर मुख्य अतिथि पधार कर रखी।
फरीदाबाद नगर निगम द्धारा इस भवन का निर्माण कार्य आगामी 10 माह की निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यकारी  अभियन्ता विजय ढाका की देख-रेख मे पूरा किया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चैधरी व सम्बधित पार्षद जितेन्द्र यादव (बिल्लू पहलवान ) प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
इस अवसर पर आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश के  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सब का साथ -सबका विकास की भावना से पूरे देश को अदभुत व अनूठे विकास की बुलन्दियो तक पहुंचाने के लिए बचनबद्ध हो कर कार्य कर रहे है। उनके कुशल नेतृत्व के बल पर आज हमारे देश को पूरे विश्व मे अभूतपूर्व सम्मान मिला है। श्री मोदी अमेरिका मंे ओपनिगं स्पीच देने वाले पहले प्रधानमंत्री साबित हुए है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप श्री मोदी की सच्चाई और विश्व प्रेम के कायल हो कर उन्हे अपार सम्मान देते है।
श्री गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी हरियाणा एक -हरियाणवी एक की मुहिम के फलस्वरूप पुरे प्रदेश का चहंॅुमुखी एवं सर्वांगीण विकास करने मे जुटे हैं। इस मुहिम के फलस्वरूप स्वछता अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ जैसी राष्ट्रव्यापी स्कीमो की सफलता के साथ-साथ उन्होने प्रदेश को अभूतपूर्व विकास की दिशा दी है। फरीदाबाद के बीचों बीच होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 2 पर किया जा रहा सिक्सलेनिंग व सुधारीकरण का कार्य अपने अंतिम चरण मे है। गुरूग्राम व आगरा नहर पर जिले की सीमा मे दर्जनों नयें चार लेंन सीमेंटिड पुल बनवाये गये हैं जिनके फलस्वरूप नहर पार के चैरासी ग्राम क्षेत्र व ग्रेटर फरीदाबाद की फरीदाबाद शहर के साथ बेहतर कनेक्टीविटी तैयार हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी तबकों में अनूठा विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। श्री गुर्जर ने ग्रामवासियों द्वारा मूलभूत सुविधाओं से जुडी रखी गई मांगों का भी शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
गांव की ओर से मालचन्द भडाना ने मंत्री श्री गुर्जर का उनके क्षेत्र में नए विकास कार्यो को शुरू कराने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर मास्टर हाकिम चन्द, सतबीर नागर, संजू चपराना, मदन पुजारा, ओम प्रकाश बैंसला, एसडीओे जीतराम, धर्म राव, राजबाला, बीरेन्द्र यादव, राजेश चैधरी, राजपाल चेयरमेन, विनोद भडाना व संदीप लोहिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here