फरीदाबाद, 02 फरवरी। सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे द्वारा जिला जेल नीमका में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत में 82 केसों को रखा गया। जिनमें चोरी, मोटर व्हीकल एक्ट तथा लड़ाई झगड़ा तथा छोटे अपराधों के केसों को रखा गया था। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे ने 24 केसों का मौके पर ही निपटारा किया गया। जिसमें 27 अपराधियों को मौके पर ही तुरंत जेल लोक अदालत में जेल से छोड़ने के आदेश भी जारी किए।
जेल लोक अदालत में जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर, सहायक जेल अधीक्षक रामचंद्र व अन्य के अलावा पैनल एडवोकेट नीना शर्मा, जीत कुमार रावत, वाई डी शर्मा तथा प्रभात शंकर स्टेनो साथ रहे।