डीएवी प्रबंधन संस्थान में “वित्तीय साक्षरता और उपभोक्ता प्रशिक्षण” पर सत्र आयोजित

0
446
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Feb 2022 : वित्तीय विकास और सफलता प्राप्त करने के लिए सीखने के लिए वित्तीय साक्षरता एक महत्वपूर्ण कौशल है। उपयुक्त वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण वाले लोग बेहतर वित्तीय निर्णय लेते हैं और पैसे का प्रबंधन बेहतर तरीके से करते हैं। छात्रों के बीच वित्तीय जागरूकता पैदा करने के लिए डीएवीआईएम के छात्र कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (एनसीएफई) के सहयोग से “वित्तीय साक्षरता और उपभोक्ता प्रशिक्षण” पर7 फरवरी 2022 को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वेबएक्स के माध्यम से 12.00 से 1.30 बजे कार्यक्रम आयोजित कियागया। उस दिन कीवक्ता सुश्री ज्योति कपूर पेशे से कंपनी सचिव, सेबी और एनसीएफई ट्रेनर थीं। उन्होंने क्रेडिट कार्ड के जिम्मेदार उपयोग, शिक्षा ऋण उधार सिद्धांतों, ऑनलाइन लेनदेन, खरीदारी से पहले बजट तैयार करना और वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करना, डिजिटल भुगतान के विभिन्न तरीकों और इन तरीकों की जानकारी, व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के बारे में ज्ञान प्रदान किया। सत्र बहुत ही संवादात्मक था और छात्र अपने प्रश्नों को हल करने में सक्षम थे।

डॉ. सतीश आहूजा, प्रधान निदेशक और डॉ. रितु गांधी अरोड़ा, वाइस प्रिंसिपल ने सुश्री रीमा नांगिया के नेतृत्व में छात्र कल्याण विभाग और उनकी टीम डॉ भावना शर्मा, सुश्री वंदना जैन, डॉ धृति गुलाटी, डॉ गीतिका खुराना, सुश्री रितु गौतम, सुश्री नेहा शर्मा, सुश्री पूनम, सुश्री पूजा गोयल और सुश्री ज्योति आहूजा के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में सहायता प्रदान करने के लिए सीए भावना के प्रयासों की भी सराहना की।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here