एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबगोष्ठी का आयोजन

0
758
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Feb 2022 : पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के द्वारा 10 फरवरी 2022 को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबगोष्ठी का आयोजन कराया गया। वेबगोष्ठी का विषय था – ‘Motivational and Development of Interactive Communicational skills’ वेबगोष्ठी का आयोजन राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी के संरक्षण में विधिवत सम्पन्न हुआ। भौतिकी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार के दायित्व में इस वेबगोष्ठी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। बी बी सी में प्रेरक वक्ता के तौर पर स्थापित डॉ सुधीर दुआ ( बी ई मेकेनिकल) ने इस वेबगोष्ठी में ज्ञानवर्धक वक्तव्य दिया, जो निश्चय ही वेबिनार में भाग ले रहे प्रतिभागियो के हित में रहा। इस वेबीनार में लगभग 70-80 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा इस कार्यक्रम की सराहना की। इस वेबगोष्ठी को सफल बनाने का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम.के गुप्ता और भौतिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार को जाता है। इस वेबीनार के आयोजन को सफल बनाने में भौतिकी विभाग के प्राध्यापको डॉक्टर देवेंद्र सिंह, श्रीमती नीनू सैनी, श्रीमती उमा शेखावत का सहयोग सराहनीय रहा।कंप्यूटर विभाग की श्रीमती पूनम प्राध्यापक का इस वेबीनार में तकनीकी कार्यों में सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here