February 22, 2025

14 फरवरी को डीएचबीवीएन के एमडी का घेराव करेंगे कर्मचारी: सन्तराम लाम्बा

0
301
Spread the love

Faridabad News, 11 Feb 2022 : प्रदेश में जारी कर्मचारियों की माँगों के विरोध व रोष प्रदर्शन के अग्रिम पड़ाव में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित बिजली कर्मचारी संगठन हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन की राज्य कमेटी द्वारा घोषित आगामी 14 फरवरी 2022 को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रदेश मुख्यालय विद्युत सदन हिसार स्तिथ एमडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा । जिसमे हजारों की तादात में बिजली कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए इस एमडी कार्यालय के घेराव में पहुँचेगा । जिसको लेकर फरीदाबाद सर्कल कमेटी के कर्मचारी नेताओं ने आज बिजली दफ्तरों का दौरा कर भारी संख्या में कर्मचारियों से इस होने वाले एमडी दफ्तर के घेराव करने और इस विरोध प्रदर्शन में पहुँचने का आव्हान किया । सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने सब डिवीजन नंबर चार पर मीटिंग करते हुए बताया कि कर्मचारियों को काम करने के दौरान आयेदिन होने वाली परेशानियों व मूलभूत सुविधाओं आदि पर अपनी जायज माँगों के संदर्भ में राज्य कमेटी ने मैनेजमेंट सहित प्रदेश की सरकार से अब आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है । अपनी 30 सूत्रीय माँगों के चलते भाजपा सरकार की कर्मियों के प्रति शोषणकारी कार्य प्रणाली व जनविरोधी फैसले लेने सहित कर्मचारी विरोधी नीतियों से क्षुब्ध प्रदेश में आगामी 22 फरवरी 2022 को राज्यव्यापी हड़ताल करने को विवश तमाम बिजली कर्मचारी वर्ग होगा । यदि इस राज्यव्यापी हड़ताल से प्रदेश में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमराई तो इसकी समस्त नैतिक जिम्मेदारीयां निगम मैनेजमेंट व प्रदेश सरकार की होगी । बिजली दफ्तरों पर गेट मीटिंग के इस मौके पर एनआईटी से विनोद प्रधान, ओल्ड फरीदाबाद से लेखराज चौधरी प्रधान, मुकेश धतीर, शौकीन, कैलाश चन्द, उमेश यादव, राजेंदर, वेदप्रकाश आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *