फरीदाबाद 11 फ़रवरी । एकात्म मानववाद के प्रणेता और अंत्योदय के जनक, जनसंघ के सह संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि भाजपा जिला कार्यालय सेक्टर 11 फरीदाबाद पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और जिला पदाधिकारियों द्वारा मनाई गई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके चित्र पर माला पहना कर उन्हें स्मरण किया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल,आर.एन सिंह मुख्य तौर पर उपस्थित रहे । ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद जिले के सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया । केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा नरेन्द्र गुप्ता राजेश नागर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा में हुआ था । पंडित दीनदयाल जब अपनी स्नातक स्तर की शिक्षा हासिल कर रहे थे, उसी वक्त वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संपर्क में आए और वह आरएसएस के प्रचारक बन गए । साल 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय जनसंघ की नींव रखी । पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्मक मानवतावाद नामक विचारधारा दी और गरीब कल्याण और उत्थान के लिए अंत्योदय की विचारधारा दी । पंडित दीनदयाल प्रखर विचारक और दार्शनिक होने के साथ एक उत्कृष्ट संगठनकर्ता तथा एक ऐसे नेता थे जिन्होंने जीवन पर्यन्त अपनी व्यक्तिगत ईमानदारी और सत्यनिष्ठा को महत्त्व देकर भारत को उज्जवल भविष्य के सपने देखे । दीनदयाल उपाध्याय मजहब और संप्रदाय के आधार पर भारतीय संस्कृति का विभाजन करने वालों को देश के विभाजन का जिम्मेदार मानते थे । पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रवादी तो थे ही उनके साथ साथ भारतीय राजनीति के पुरोधा भी थे । 11 फरवरी 1968 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।
जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन और उनका मिशन सभी लोगों को प्रेरणा देता है और हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए | एक राष्ट्र के रूप में और एक समाज के रूप में भारत को बेहतर बनाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन और विचार पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग प्रेरणा देता है । अपने जीवन में गुणात्मक परिवर्तन के लिए दीनदयाल उपाध्याय के जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए । देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के मूल मंत्र पर चल गरीबों और अति पिछड़ों का कल्याण कर उनके सपने को साकार कर रहे हैं ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मान सिंह, पंकज रामपाल,जिला सचिव हरेन्द्र भडाना, भारती भाकुनी, सुनीता बघेल,पुनीता झा, रविन्द्र त्यागी जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता,सह प्रभारी राज मदान,नरेंद्र जैन,मोर्चो के जिला अध्यक्ष लाजर रंजीत सेन, भगवान सिंह,कार्यालय सचिव सचिन गुप्ता,अनिल पाथरे,लालती मिश्रा और भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।