फरीदाबाद 25 फरवरी। आज जिला कार्यालय सेक्टर 11 पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के निमित एक महत्वपूर्ण बैठक सपन्न हुई। बैठक में प्रदेश मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना संयोजक सतीश खोला, भाजपा जिला महामंत्री आर. एन. सिंह, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना जिला संयोजक ओमप्रकाश रक्षवाल,सह संयोजक वजीर सिंह डागर व विधायक राजेश नागर मुख्य तौर पर उपस्थित रहे । फरीदाबाद जिला कार्यालय पर प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में जिले में कार्यरत सोशल वर्करों के द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा बैठक की गई| बैठक में सैकड़ों सोशल वर्करों ने भाग लिया ।
बैठक में सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश सयोंजक व पीपीपी के प्रदेश सयोंजक सतीश खोला ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना के चार चरणों में जिले के 160299 परिवार चिन्हित हुए हैं जिनकी आमदनी एक लाख अस्सी हजार रुपए वार्षिक से कम दर्शाई है जिनका आमदनी सत्यापन कार्य सम्बंधित गांव व मौहल्ले के सोशल वर्करों द्वारा जोरों पर चल रहा है बाकी काम की समीक्षा की गई है जो फरवरी अंत तक सभी का सत्यापन कार्य पूरा हो जाएगा।
गोपाल शर्मा ने बताया कि पीपीपी के सत्यापन कार्यक्रम में जिले के सभी 1327 बूथों पर लगभग एक हजार सोशल वर्कर काम कर रहे हैं प्रत्येक बूथ पर प्रसाशन की तरफ से एक टीम लीडर, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक स्थानीय सोशल वर्कर ,एक वॉलिंटियर व एक स्थानीय विद्यार्थी शामिल है जो घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। 2 मार्च में इस योजना के अंत्योदय मेले आयोजित किए जाएंगे जिनमे परिवारों की आमदनी दुगनी करने के प्रयास किए जा रहे है|
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि राजनेतिक कार्यकर्ताओ को अपने बूथ व गावं में दलगत राजनीति से उपर उठकर सामाजिक कार्यो में बडचढ़कर भाग लेना चाहिए |
विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक ईमानदार व्यक्ति है, ईमानदार व्यक्तित्व ने पारदर्शी योजना लागू की है, जिसमे फरीदाबाद जिले को प्रदेश में सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा और इस योजना को सही कारगर बताते हुए कहा कि तिगावँ जैसे क्षेत्र में यह योजना अमृतपान जैसा कार्य करेगी |
इस अवसर पर जिला आई.टी सह संयोजक सचेत जैन, वीरेन्द्र यादव, ज्ञानेंद्र नागर, गिर्राज त्यागी, कैलाश वशिष्ठ, सचिन शर्मा, कुलदीप साहनी, नीरज मित्तल, सत्येन्द्र पाण्डेय, अमित आहूजा, हरीश खटाना, संजीव सोम, कविन्द्र चौधरी, दिगपाल सिंह रावत, अनुराग गर्ग, गजेन्द्र वैष्णव, पवन चौधरी, हरीश धनखड़, भूपेन्द्र रावत, मुन्ना लाल चौहान, मुकेश झा, के.के शर्मा, ओमप्रकाश धींगडा, लक्की मैस्सी, दिनेश राघव, दीपक यादव, रोशन रावत, पंकज कौशिक व अन्य सोशल वर्कर उपस्तिथ रहे |