फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 25 फरवरी। प्रदेश के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि यूक्रेन पढ़ाई करने वाले व अन्य कार्यो से रहे भारतीय लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार गम्भीरता से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सभी को दूसरे देश के रास्ते अपने देश और प्रदेश में लाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपातकालीन नम्बरो पर अपनी डिटेल जमा कराए ताकि भारत सरकार उन्हें सही सलामत अपने वतन ला सके।
परिवहन मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़/ फरीदाबाद से भी काफी बच्चे यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं। इस बारे आज उन्होंने जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव से भी बात की है कि वे यूक्रेन में फंसे नागरिकों के परिजनों का मार्गदर्शन कर उनका आपातकालीन नंबरों पर रजिस्ट्रेशन यथाशीघ्र करवाएं।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज शुक्रवार सुबह उनके कार्यालय पर शाहपुरा से आए एक व्यक्ति ने अपने बच्चे की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका बेटा कृष्ण तेवतिया यूक्रेन से पढ़ाई कर रहा ।