आम आदमी पार्टी ने धूमधाम से मनाया हंसराज दायमा का जन्मदिन

0
878
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 4 मार्च : आम आदमी पार्टी ने बडख़ल गुडग़ांव का रोड स्थित जिला कार्यालय पर वार्ड नंबर 21 से भावी प्रत्याशी हंसराज दायमा का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने हंसराज दायमा को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आने वाले नगर निगम चुनावों में भारी मतों से जीत हासिल करने का आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हंसराज दायमा पार्टी का एक मजबूत स्तंभ है पार्टी में लगातार कार्य करते रहते हैं। भड़ाना ने कहा कि हंसराज दायमा सदैव लोगों की सेवा के लिए खड़े रहते हैं। इस मौके पर हंसराज दायमा ने पार्टी द्वारा दिए गए मान सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि पार्टी उनको जो भी आदेश देगी उसका पूरी तरह से पालन करेंगे। हंसराज दायमा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा अपने वार्ड से सीट जीतकर वह पार्टी की झोली में डालें। पार्टी के सभी पदाधिकारियों आशीर्वाद प्राप्त है। इस अवसर पर जिला महासचिव भीम यादव, साउथ जोन सचिव बृजेश नागर, मंजू गुप्ता, संदीप राव राकेश, परमजीत कौर, संजय जुनेजा, अभिषेक गोस्वामी, अजय खटाना, राजेश चेयरमैन, मेहक सिंह बैसला, महेश बैसला, हरप्रीत खालसा, दीपक बोहरा, विनोद, स्यामबीर भड़ाना, सुमन, धर्मबीर शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, सुमित यादव, भोपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here