पेटीएम दिल्‍ली के मशहूर बिग चिल को अपने ऐप पर लेकर आया

0
648
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 05 March 2022 : वन97 कम्‍युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने आज दिल्‍ली के सबसे मशहूर कैफेज में से एक बिग चिल को अपने ऐप पर लाने की घोषणा की है। इसके साथ ही पेटीएम एकमात्र ऐसा प्‍लेटफॉर्म बन गया है, जो उपयोक्‍ताओं को सीधे इस मशहूर ब्राण्‍ड से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने की सुविधा दे रहा है। गौरतलब है कि ओसीएल के पास भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान एवं वित्‍तीय सेवा कंपनी पेटीएम ब्राण्‍ड का मालिकाना हक है।

यूजर्स को केवल पेटीएम ऐप खोलना है और फिर पेटीएम मिनी ऐप स्‍टोर के ‘डिस्‍कवर विद पेटीएम’ सेक्‍शन पर बिग चिल कैफे को सर्च करना है। बिग चिल कैफे के मेन्‍यू पर आने के बाद यूजर्स ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर सकते हैं और पेटीएम पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट्स, जैसे पेटीएम वालट, पेटीएम यूपीआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स, नेटबैंकिंग या पेटीएम पोस्‍टपैड (बाय नाउ, पे लेटर) का इस्‍तेमाल कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here