चौबीस घण्टे में लुटेरे पकड़े जाने पर कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने जताया पुलिस प्रशासन का आभार

0
817
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं व्यापारी नेता लखन कुमार सिंगला ने बीती रात्रि तिगांव पुल के पीछे उनके भाई सीमेंट व्यापारी के एकाउंटेंट से बाइक सवार युवकों द्वारा छह लाख रूपए लूटने के मामले में पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने और लूटी गई नगदी की बरामदगी होने पर पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा सहित समस्त पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। यहां जारी प्रेस बयान में लखन सिंगला ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी के चलते चौबीस घण्टे के अंदर ही लुटेरे पकड़ लिए गए और उनसे नगदी भी बरामद हो गई। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने थाना प्रभारी सहित एसीपी, डीसीपी सहित पुलिस कमिश्रर से मामले में तुरंत कार्यवाही के लिए बात की थी, परिणामस्वरूप पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों को दबोच लिया। लखन कुमार सिंगला ने कहा कि लूट की इस घटना का खुलासा होने के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है और सभी व्यापारियों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की जमकर प्रशंसा की है। गौरतलब है कि बीती रात ओल्ड फरीदाबाद निवासी अजय सिंगला के एकाउंटेंट बीरपाल निवासी उत्तरप्रदेश से तिगांव पुल के समीप मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने धक्का मारकर नगदी से भरा बैग छीन लिया था। उक्त बैग में करीब 6 लाख की नगदी बताई गई थी। घटना के बाद से ही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा के निर्देश पर लगभग 6 टीमें बनाई गई और इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here