फरीदाबाद, 16 मार्च: जिला उपायुक्त फरीदाबाद अब अधिकृत रूप से मार्निग हेल्थ क्लब ट्रस्ट फरीदाबाद के चीफ पेट्रन होंगे। जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने आज इसके लिए ट्रस्ट के सैटलर राजेन्द्र मेंदीरत्ता, प्रधान जितेंद्र चौधरी, महासचिव अजय सिंह नरवत, और सुरेन्द्र डुडी को अपना यह सहमति पत्र सौंप दिया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट नसीब सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थे।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए शहर के लोगों को उनके शरीर की फिटनेस और स्वच्छता आदि के प्रति जागरूक करने के लिए मार्निग हेल्थ क्लब ट्रस्ट फरीदाबाद जो कार्य कर रहा है, वह प्रशंसनीय है। शहर की दूसरी संस्थाओं को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
बता दें कि गत् 11 जनवरी को ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने क्लब का चीफ पैटर्न बनने के लिए जिला उपायुक्त को अपना एक पत्र सौंपा था जिस पर अपनी सहमति जताते हुए आज जिला उपायुक्त ने आज उक्त पत्र जारी किया।
काबिलेगौर रहे कि मार्निग हेल्थ क्लब ट्रस्ट फरीदाबाद में 11 ट्रस्टी बनाए गए है जिनमें ट्रस्ट के सैटलर राजेन्द्र मेंदीरत्ता, प्रधान जितेंद्र चौधरी, महासचिव अजय सिंह नरवत, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, मीडिया प्रभारी नवीन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विंग कमांडर (रिटार्यड) हरीचंद मान, उपाध्यक्ष निवर्तमान निगम पार्षद दीपक यादव, ज्वाईंट सेक्रेटरी संजय शर्मा, संगठन सचिव कमल चौधरी, डॉ. राजेन्द्र गोयल और जतिन चौहान शामिल हैं।