डी.पी.एस.जी. सीकरी, फरीदाबाद के छात्रों ने सूरजकुंड मेले में बिखेरे सांस्कृतिक रंग

0
495
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 April 2022 : डी.पी.एस.जी.सीकरी, फरीदाबाद के विद्यार्थियों को देश के सुप्रसिद्ध 35वे सूरजकुंड मेले में लोक नृत्य प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया । डी.पी.एस.जी. सीकरी, फरीदाबाद की प्रधानाचार्य श्रीमती रितु कोहली ने बताया कि छात्रों के सामाजिक, मानसिक, भावनात्मक, और  सांस्कृतिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है अत : छात्रों के  सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय उन्हें  समय –समय पर आत्म विश्वास के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित करता रहता  है । इसी उददेश्य की सार्थकता हेतु डी.पी.एस.जी. फरीदाबाद के छात्रों ने सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले  (जो की भारतीय कला, संस्कृति और संगीत की समृद्ध परंपरा का समन्वय है) में  राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य घूमर और कालबेलिया की प्रस्तुति द्वारा पारम्परिक भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए अपने अभिनय से शान्ति व सद्भावना का संदेश भी दिया। मेले में उपस्थित सभी दर्शकों ने छात्रों की कंठमुक्त प्रशंसा की तथा यह प्रस्तुति मेले में आकर्षण का केंद्र बिंदु रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here