धारदार हथियार की नोक पर आमजन को लूटने वाले दो ओर आरोपियों को क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने किया काबू

0
541
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध नरेंद्र कादयान द्वारा चोरी व लूट की वारदातों में संलिप्त आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने धारदार हथियार की नोक पर आमजन के साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शमशद तथा यतिन का नाम शामिल है। आरोपी शमशद फरीदाबाद के रोशन नगर का निवासी है वहीं आरोपी यतीन न्यू जनता कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपियों के खिलाफ स्नैचिंग तथा अवैध हथियार की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं। थाना सराय के एक मुकदमे में आरोपी शमशद ने अपने नाबालिक दोस्त के साथ मिलकर सराय ख्वाजा एरिया से चाकू की नोक पर एक व्यक्ति से ₹9000 तथा एक मोबाइल फोन छीना था जिसमें छीना झपटी के दौरान आरोपियों ने पीड़ित के पेट तथा पैर में चाकू से वार करके उसको घायल कर दिया। इसके पश्चात छीने गए मोबाइल से सिम कार्ड निकाल कर नाबालिग आरोपी ने इसे चलाने के लिए अपने जीजा सूरज को दे दिया जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने 28 मार्च को चोरी का सामान रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। इसके पश्चात अगले दिन आरोपी सूरज की शिनाख्त पर आकाश को काबू किया गया। आकाश से की गई पूछताछ में उसने अपने साथी शमशद के बारे में क्राइम ब्रांच को बताया जिसके पश्चात कल आरोपी शमशद को सेहतपुर नया पुल से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आरोपियों के कब्जे से ₹3500 बरामद किए गए। आरोपी शमशद ने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी यतिन के साथ मिलकर पुलिस थाना सेक्टर 31 एरिया से पेचकस की नोक पर एक व्यक्ति से ₹20000 लूटे थे जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी को डबुआ से गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में आरोपियों के कब्जे से ₹10300 तथा वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्मैक तथा गांजा का नशा करने के आदी हैं। लूटे गए पैसों में से कुछ पैसे उन्होंने नशे में उड़ा दिए तथा बाकी के पैसे पुलिस द्वारा बरामद किए जा चुके हैं। आरोपियों ने सेक्टर 31 में लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ओल्ड मेट्रो स्टेशन से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसपर सवार होकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया जिसे क्राइम ब्रांच द्वारा बरामद किया जा चुका है। आरोपी शमशद के खिलाफ इससे पहले हत्या का प्रयास तथा चोरी की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं जिसमें आरोपी जेल की हवा खा चुका है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here