108 करोड़ की राशि से होगा पृथला क्षेत्र की सडक़ों का नवीनीकरण : नयनपाल रावत

0
458
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 April 2022 : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद  से पृथला क्षेत्र की तमाम सडक़ों का नवीनीकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के तहत करीब 108 करोड़ की लागत से पूरे क्षेत्र की सडक़ों को बेहतर बनाया जाएगा, जिसमें पृथला क्षेत्र में 91 करोड़ की, जबकि जिला पलवल के अंतर्गत आने वाली पृथला क्षेत्र की 17 करोड़ की सडक़ों को चकाचक बनाया जाएगा। श्री रावत शनिवार को सेक्टर-15ए स्थित अपने कार्यालय पर पीडब्ल्यूडी एवं बी एंडआर के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र की बदहाल सडक़ों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और उन्हें दिशा निर्देश दिए है कि जल्द ही सडक़ों को दुरुस्त किया जाए जिससे कि ग्रामीणों को राहत मिल सके क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई राशि पर सीएम कोड लग चुका है। इसी के साथ पलवल जिले में भी पडऩे वाली पृथला की 17 करोड़ की सडक़ों को जल्द मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सडक़ें बेहतर होगी तो लोगों का आवागमन में दिक्कत नहीं होगी और गांव से गांव व शहर से शहर लोगों की बेहतर कनेक्विटी होगी क्योंकि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए वहां की सडक़ों का बेहतर होना जरूरी है और पृथला क्षेत्र औद्योगिक होने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र भी है, ऐसे में इस क्षेत्र की सडक़ें बेहतर होना अत्यंत जरूरी है। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि कोरोना महमारी के चलते दो सालों तक विकास का पहिया जो थम गया था, अब वह तेजी से क्षेत्र में घूम रहा है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पूरे क्षेत्र में विकास कार्याे की बयार चल रही है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि वह सडक़ों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें क्योंकि अगर सडक़ों के निर्माण में किसी प्रकार की कोताही बरती गई तो किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे तथा सडक़ों के दोनों ओर जलनिकासी का भी उचित प्रबंध करें, जिससे कि बरसाती मौसम में जलभराव की स्थिति न बने। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी एंड बीआर के एसई प्रवीण चौधरी सहित अनेकों अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here