फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान द्वारा नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अनुज है जो बिहार के मधुबनी जिले के क्योरा गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को पुलिस थाना सराय एरिया से स्मैक सहित काबू किया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 230 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी को काबू करके थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में 25 वर्षीय आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2014 से 2017 तक गुरुग्राम में अपनी बीटेक की पढ़ाई की थी। तीन-चार दिन पहले आरोपी नौकरी की तलाश में गुड़गांव आया था। आरोपी ने बताया कि यह स्मैक उसे किसी व्यक्ति ने दी थी और उसे फरीदाबाद में सप्लाई करने के लिए भेजा था। आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा और उसे स्मैक सप्लाई करने वाले आरोपी के बारे में गहनता से पूछताछ करके उसकी धरपकड़ की जाएगी।