Faridabad News, 20 May 2022 : भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी, एनएचपीसी अपने निगम मुख्या लय और देश भर में स्थिरत अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, परियोजनाओं और पावर स्टेशनों में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2022’ मना रही है। इस अवसर पर श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी, श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), श्री बिश्वीजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं), एनएचपीसी के क्षेत्रीय कार्यालयों, परियोजनाओं और पावर स्टेशनों के प्रमुखों और निगम मुख्यािलय के विभागाध्य क्षों ने 17 मई, 2022 पूर्वाह्न 11.00 बजे सभी एनएचपीसी कार्मिकों को ‘स्वच्छता प्रतिज्ञा’ दिलाई। एनएचपीसी के कार्मिकों द्वारा mygov.in के ऑनलाइन प्लेज प्लेटफॉर्म पर भी स्वच्छता ई-प्रतिज्ञा ली जा रही हैं।
इस पखवाड़े के दौरान, एनएचपीसी द्वारा अपने सभी कार्यस्थलों पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण/पौधारोपण, स्किट प्रस्तुति, सफाई किट/सेनेटरी पैड वितरण, स्वच्छता जागरूकता के लिए विशेष रैली, ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।