नाइट डोमिनेशन की कमान स्वयं पुलिस आयुक्त महोदय ने संभाली व रात भर ड्यूटियों को चैक किया

0
1421
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : 25 फरवरी पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के आदेशानुसार गत रात्री पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रात: तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया ।

इस नाईट डोमिनेशन में जिला की 80 प्रतिशत पुलिस के साथ पुलिस आयुक्त महोदय ने सूरजकुंड, पाली , सैनिक कॉलोनी, मस्जिद मोड़,SGM नगर प्याली चौक, हार्डवेयर चौक, बाटा चौक, से सिटी बल्लभगढ़ का एरिया सदर बल्लभगढ़ का एरिया सीकरी बॉर्डर से बाईपास होते हुए , बाईपास रोड से बदरपुर बॉर्डर तक और बदरपुर बॉर्डर से वापस हाईवे को चेक करते हुए अजरौंदा तक सभी स्थानों पर लगे नाको को स्वयं चैक किया।

पुलिस आयुक्त महोदय ने चेकिंग के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय के बाद कोई भी शराब का ठेका खुला नहीं रहना चाहिए, इस आदेश की शक्ति से पालना की जाए ।रात के समय चलने सभी वाहनों की चेकिंग करे ताकी कोई संदिग्ध और अपराधी बचकर भागने ना पाए।

सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियो ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले होटल, रेस्टोरेड, धर्मशाला, बस अडडा,रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानो को चैक किया गया।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 3352 छोटे- बङे वाहनो को चैक किया गया।जिसमें 1294 टू व्हीलर, 1073 कारे व 611 लाइट वेहिकल और 354 हैवी व्हीकल चेक किए गये।

चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 258 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई ।

नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 398 बाइक और कार के चालान किए गए तथा 45 वाहनो को दस्तावेज न होने पर इम्पाऊड किया गया।

चेकिंग के दौरान, ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह और उसकी टीम ने14 पेटी अवैध इंग्लिश शराब व 8 पेटी बियर जब्त कि । जुआ की 27600 रूपये की राशी भी पुलिस द्वारा बरामद की गई ।

अभियान के तहत 271 होटल रेस्टोरेंट ढाबा मेट्रो स्टेशन बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक/ पब्लिक स्थानो को चैक कर संदिग्ध पाए जाने वाले 130 लोगों के पर्चे अजनबी स्ट्रेंजर रोल काटे गए 3 को अरेस्ट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here