लिंग्याज ने छात्रों के उज्वल भविष्य के लिया बड़ा कदम….वर्चुअल इन्क्यूबेशन सेंटर के साथ किया गठबंधन

0
692
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 June 2022 : स्टार्टअप वर्ल्ड में वर्चुअल इन्क्यूबेशन सेंटर (Incubation Center) का जिक्र आज कल आप अक्सर सुन ही रहे हैं। यह शुरूआती चरण में इनक्यूबेटर इन स्टार्टअप्स के लिए एक गुरु की भूमिका निभाता है। लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी)ने हाल ही में इंस्टिट्यूटऑफ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के साथ गठबंधन किया है। जोकि एक वर्चुअल इन्क्यूबेशन सेंटर के रूप में कार्यरत है।

नौकरी चाहने वालों की तुलना में नौकरी प्रदाता बनने के लिए छात्रों की अंत से अंत तक मदद देने के लिए ऑनलाइन उद्यमिता विकास कार्यक्रम किए जायेंगे। जिसमें उन्हें स्टार्टअप व्यवसाय की मूल बातें सिखाई जाएंगी। उद्योग प्रशिक्षकों के माध्यम से छात्रों को वर्चुअल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। गूगल फॉर्म के जरिए छात्रों की रूचि जानने के बाद जून 2022 से ट्रनिंग शुरू की जायेंगी। औद्योगिक विभाग संस्थान के निगेशक श्री कमल भोला ने कहा कि उनके लिए लिंग्याज के साथ बहुत ही खास अनुभव रहा। उन्होंने आगे कहा कि स्टार्टअप में रूचि रखने वाले किसी भी छात्र को इसके लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच हुए इस समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समझौता निश्चित रूप से छात्रों के लिए सफल व्यवसायी बनने की सीढ़ी बनेगा। जल्द छात्रों का प्रशिक्षण शुरू होगा। वाइस चांसलर प्रो (डॉ). जी.जीशास्त्री ने बताया कि यह लिंकअप छात्रों के करियर के विकास के लिए एक कदम है, क्योंकि व विद्यापीठ से स्नातक होने पर सफल उद्यमी बनेंगे। हमें उमीद है कि लिंग्याज का यह कदम छात्रों को ऊंची उड़ान भरने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्ररित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here